Discount -
Sometimes the merchant leaves some value
from his customers by not taking the full value of the item, that is, he gives
some concession in the value of the goods. Therefore, the lesser the price he
takes is called deduction;
For example, if goods worth Rs 500 are
sold and only Rs 490 is taken from the customer as full payment, then Rs 10
deduction will be called. This deduction is of three types.
कटौती
(Discount)-
कभी-कभी व्यापारी आपने ग्राहकों से वस्तु का पूरा मूल्य न लेकर कुछ मूल्य छोड़ देता है अर्थात माल के मूल्य में कुछ रियायत (Concession) दे देते है I अतः जितना कम मूल्य लेते है उसे कटौती कहा जाता है;
जैसे- यदि 500 रूपये का सामान विक्रय (Purchase) किया जाय और ग्राहक से 490 रूपये ही पूर्ण भुगतान की तरह लिया जाएं तो 10 रूपये कटौती कहा जायेगा I यह कटौती तीन प्रकार की होती है I
A) Trade Discount -
This deduction is recorded in the price
list and is given to all the customers who do the same business. The purpose of
this deduction is only to increase the number of customers. It is accounted for
only after deducting trade discount.
व्यापारिक कटौती (Trade Discount)-
यह कटौती मूल्य की सूची में लिखी रहती है और यह उन सब ग्राहकों को दी जाती है जो एकसी व्यवसाय करते हैं I इस कटौती का उद्देश्य केवल इतना ही होता है कि ग्राहक बढ़ जायें I
जिस व्यवहार में व्यापारिक छुट होती है उसका लेखा वव्यापारिक छुट घटाने के बाद ही किया जाता है I
B) Special Discount -
This deduction has been given by some businessmen to only those
customers who become permanent customers. Its purpose is to make the customer a
permanent customer. Such deduction has made a lot of profit to the business. But
often this deduction is not given to new persons.
विशेष
कटौती (Special Discount)-
कुछ व्यवसायियों द्वारा यह कटौती केवन उन्हीं ग्राहकों को दी हटी है जो कि स्थायी (Permanent) ग्राहक बन जाते हैं I इसका उद्देश्य ग्राहक को स्थायी ग्राहक बनाने का होता है I इस तरह की कटौती ने व्यापार को काफी लाभ पहुँचाया है, परन्तु बहुधा यह कटौती नए गव्यक्तियों को नहीं दी जाती है I
C) Cash Discount -
This deduction is given to
those merchants who pay the value in cash before a certain date.
नगद कटौती (Cash Discount)-
यह कटौती उन व्यापारियों को दी जाती है जो कि एक निश्चित तिथि के पहले मूल्य का भुगतान नगदी में कर देते है I