What is Goods in Tally ERP.9 | E-Academy with Vishal Sir

Goods-

The goods which a trader trades are called his 'goods', e.g. if a trader trades in wheat, then wheat will be called his 'goods'. If a person is engaged in the business of furniture, the furniture will be called his 'goods'. If an item is manufactured or bought for the purpose of selling, then that article is called 'goods'.

The definition of goods has been made in section 2(7) of the Sales of Goods Act, 1930. According to this, every type of movable property is 'goods' except for actionable claims and money.

माल (Goods)-

जिन वस्तुओं को कोई व्यापारी व्यापार करता है वह उसकामालकहलाता है, जैसे- यदि कोई व्यापारी गेंहू का व्यापार करता है तो गेंहू उसकामालकहलायेगा I यदि कोई फर्नीचर का व्यापार करता है तो फर्नीचर उसका उसकामालकहलायेगा I जब किसी वस्तु का निर्माण या क्रय विक्री करने के उद्देश्य से होता है तो उस वस्तु कोमालकहा जाता है I

 

माल की परिभाषा माल की बिक्री अधिनियम, 1930 (Sales of Goods Act 1930) की धारा 2(7) में की गयी है I इसके अनुसार एक्शनेबिल क्लेम और मुद्रा को छोड़कर प्रत्येक प्रकार की चल सम्पत्तिमालहै I

Previous Post Next Post