INTRODUCTION OF PYTHON & Python Features

INTRODUCTION OF PYTHON

Python एक Cross Platform, Object-oriented, Interpreted, Server Side, Multi Purpose programming language है, जिसका use Website building, App development, Machine learning, Data analysis, Web scraping में किया जाता है। Python को general purpose programming language भी कहा जाता है।
Introduction to python

programming language में अगर कोई सीखने और उपयोग करने में आसान है, तो वह python है, दूसरी languages के विपरीत Python में code करना आसान है, थोड़े बहुत प्रयास के साथ python syntax सीखे जा सकते है। high level programming होने के बावजूद भी python code आसान English Language मे होते है जिन्हें समझना (understand) और सीखना (learn) आसान है। इस कारण आप इसे programmer friendly भी कह सकते है।

Python Features

1. Cross Platform

Cross Platform का मतलब python हर एक तरह के Operating System (Window , MAC, Linux etc ..) पर run हो सकती है। Same code को आप बिना किसी problem के हर जगह run कर सकते हैं।

2. Object-oriented

Object Oriented, Classes और Objects पर based एक Programming Paradigm / Approach है। Simple भाषा में कहें तो Object Oriented Programing, Real World Entity/Object को Programming में represent करने का method / way है। Java , C++, PHP की तरह जी आप Python में भी Object / Classes बना सकते हैं।

3. Interpreted

Interpreted means, आपको इसे C, Java की तरह compile करने की जरूरत नहीं पड़ती है। Basically Languages दो तरह की होती हैं - Compiled, Interpreted.

4. Server Side

Server Side का मतलब इसे run करने के लिए server की जरूरत पड़ती है , JavaScript , HTML की तरह यह local / client side language नहीं है।

5. Multi Purpose

Python सिर्फ किसी एक field में use होने के लिए नहीं बनाई गयी है, Python का use Website building, App development, Machine learning, Data analysis, Web scraping में किया जाता है।
Previous Post Next Post