Job Interview Questions and Answers [Full List]
**************
Important Questions of First JOB:
Q. Tell Us About Yourself/Introduce Yourself ??
This is the time when you can give a brief description about yourself, which includes education, professional achievements, future goals and job training. In other words, you can give maximum useful information in the least number of words.
Q. अपने बारे में कुछ बताइये ?
यह वह समय है जब आप अपने बारे में संक्षिप्त विवरण दे सकते है, जिसमें शिक्षा, प्रोफेशनल उपलब्धिया, भावी लक्ष्यो के अतिरिक्त नौकरी के लिए लिया गया प्रशिक्षण भी शामिल हो। दुसरे शब्दो में आप कम से कम शब्दो में ज्यादा से ज्यादा उपयोगी जानकारी दे सकें।
ध्यान रहे आत्म प्रशंसा से जहां तक हो बचे रहे ।
Q. Why do you want to work here ?
To answer this question, explain the reason for your inclination or attachment to the company. Tell any company you have known about based on your information. Also, explain how your contribution can benefit the company.
Q. आप यहां काम करना क्यो चाहते हैं ?
इस सवाल के जवाब में आप कम्पनी के प्रति अपने झुकाव या लगाव की वजह को जाहिर करें। अपनी जानकारी के आधार पर आपने जो भी कम्पनी के बारे में जाना है, उसे बताएं। साथ ही सह भी बताएं कि आपके योगदान से कम्पनी को फायदा कैसे मिल सकता है।
Q. Why do you want to quit your current job ?
Never count the shortcomings or mistake of your present representation. Or keep in mind that the interviewee is interested to know if you have any problems with that company. In other words, he is trying to understand your nature and thinking. So whatever answer please make thinking sense. If there has been a problem, it is okay to tell us about it clearly in advance. If you have made a mistake, explain that you have taken lessons from your mistakes. Be honest and understand your responsibility. If there is a problem, it is okay to say it clearly instead of hiding it or making excuses.
Q. आप अपनी वतर्मान नौकरी को क्यो छोडना चाहते है ?
कभी भी अपने मौजुदा प्रतिश्ठान की कमिया या गलतिया न गिनाए। या ध्यान रखें कि इंटरव्यु लेने वाला यह जानने इच्छुक रहता है कि कहीं आपको उस कम्पनी से कोई समस्या तो नही है। दुसरे आपके वाक्यों से आपके स्वभाव व सोच भी वह समझने की कोशिश कर रहा होता है। इसलिए जो भी जवाब दें सोच समझ कर दें। यदि कोई समस्या रही है तो उसके बारे में पहले से स्पष्ट बता देना ठीक है। यदि कोई गलती की है तो बताइए कि आपने अपनी गलतियों से सबक लिया है। ईमानदारी बरतेंए अपने उत्तरदायित्व को समझे। यदि कहीं कोई समस्या है तो उसे छुपाने या बहाने बनाने के बजाय साफ कह देना ठीक है।
Q. In what area are your special abilities ?
If you have learned about the company before giving an interview, you must have understood what your qualification is in and what job you are interested in. Answer this question keeping in mind your goals and qualifications.
Q. आपकी विशेष योग्यता किस क्षेत्र में हैं ??
यदि आपने इंटरव्यु देने से पहले कम्पनी के बारे में जानकारी हासिल कि है तो समझ गए होंगे कि आपकी योग्यता किस क्षेत्र में है व आपकी रूचि किस काम में है। अपने लक्ष्यों व योग्यताओं को ध्यान में रखते हुये इस सवाल का जवाब दें।
Q. What is your biggest weakness?
Make your weaknesses your strengths. Just as you are often worried about your work or work slowly, instead, say that I work slowly so that it is well and there are no mistakes.
Q. आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ??
साकारात्मक बनिए। अपनी कमजोरियो को अपनी ताकत बनाइए। जैसे आप अकसर अपने काम को लेकर चिंतित रही है या धीरे काम करते है तो उसके स्थान पर कहिए कि मै धीरे काम करता हूॅ ताकि अच्छी तरह हो और कोई गलती न निकले।
Q. Would you like to work on your own or seek help from others ?
In response, try to say that you are capable of doing everything, but will not be able to help others if necessary. Be more flexible so as not to have any trouble adjusting.
Q. आप स्वयं काम करना चाहेंगे या दूसरो की मदद लेंगे ??
इसके जवाब में यह बताने की कोशिश करें कि आप हर काम करने मे सक्षम है, लेकिन यदि जरूरी हो तो दूसरो की मदद लेने में भी परहेज नही करेगे। अधिक लचीला बनें जिससे तालमेल बैठाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो ।
Q. What to expect from a career ?
The answer to this answer you wondering. Understand and do it because the interviewee will know your plan and goals of the company. If you think they both have a synergy, don't hesitate to tell him. Tell us about your desires to improve your performance. Don't forget that you have your goal and proceed.
Q. करियर से क्या उम्मीदें है ??
इस जवाब का उत्तर आप सोच.समझकर कर दे क्योकि इंटरव्यु लेने वाला इससे आपकी योजना और कम्पनी के लक्ष्यों को जानेगा। यदि आपको लगता है कि इन दोनो में तानमेल है तो उसे बताने मेे हिचकिचाये नहीं। अपनी इच्छायो के बारे में बताएं जिससे आपकी परफामेर्ंस सुधरे। यह न भूलें कि आपको अपने लक्ष्यो की और बढ़ना है।
Q. What interests you besides work ?
There is no doubt that the interviewee wants to understand your professional ability, professional qualification but wants to know and understand your self-respect and ideology from your interests. Like music and reading hobbies point to your creative interest. People who like chess and bridge are analytical. Those who are interested in sports are those who have greater concentration and ability. Those who have the qualities of playing in the team indicate that in the future they will be happier and more efficient in teamwork.
Q. काम के अलावा आपकी क्या रूचि हैं ??
इसमे संदेह नही कि इंटरव्यू लेने वाला आपकी प्रोफेशनल एबिलिटी को ही समझना चाहता हैए लेकिन आपकी रूचिया से आपके स्वभात व विचारधारा को जानना व समझना चाहता है। जैसे संगीत व पढ़ने को शौक आपकी रचनात्मक रूचि की तरफ इशारा करता है। शतरंज और ब्रिज जैसे खेल पसंद करने वाले लोग विश्लेषणात्मक प्रवृति के होते है। खेलो में रूचि रखने वाने एकाग्रता व अधिक क्षमता वाले होते है। टीम में खेलने के गुण रखने वाले इस ओर इशारा करते है कि भविष्य में वे टीम वर्क में ज्यादा खुश रहेगे और कायर्कुशल होंगे।
Q. How much salary is expected ?
This is a very important question for your interview, first find out the market price for the post applied. Talk to people working in this area and position. For a good package, you can negotiate in a gentle and elegant style. Try not to speak of a certain amount of money.
Q. कितनी सैलरी की अपेक्षा है ??
यह बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है आपके इंटरव्यु का, सबसे पहले आवेदित पद के लिए बाजार भाव पता करें। इस क्षेत्र व पद पर काम कर रहे लोगो से बात करें। अच्छे पैकेज के लिए कोमल व शिष्ट अंदाज में नेगोशिएट कर सकते है। कोशिश करें कि किसी एक निश्चित रकम की बात न करें।
Q. Forgot to ask something ?
At this time you can introduce them to your personal qualities in a manner. Let them know that you are willing to work in line with your work needs and company policies. According to the time and requirement you will shield your.
Q. कुछ पूछना भुल गया ??
इस समय आप ढ़ंग से अपने निजी गुणों से उन्हें परिचित करा सकते है। उन्हें बताएं कि आप अपने काम की जरूरतों और कम्पनी की नीतियों को समझ कर उसके अनुरूप काम करने को तैयार है। समय और आवश्यकता के अनुसार के अनुसार आप अपने को ढाल लेंगे।